संदेश

अक्तूबर, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खेले ब्लैक मनी , ब्लैक मनी

चित्र
तब  और ---------------------------------------------------------------------------------------- अब------------------------------------------------------------------------------------------------- अगर यह सच है - " वित् मंत्री भारत सरकार अरुण जेटली ने कहा है कि 1995 के किसी कानून या समझौते के कारण हम काला धन वालों के नाम नही बतला सकते" । तो 6 साल तक अटल बिहारी वाजपयी की बीजेपी सरकार थी तब याद नही आया कानून या समझौता बदलना है । 4 महीने से ज्यादा " साहेब " की सरकार को "मित्रयो , भाईयो बहेनो " करते हुए फिर भी कुछ नही किया । अम्बानी खानदान के साथ ही कितने संघी हैं जिनको बचाने का जुगाड़ आप कर रहे हैं । विपक्ष में रहते हुए सालों साल आरोप लगते रहे UPA पर,  कि सरकार नाम इसलिए छिपा रही है की कांग्रेसी नाम है. क्या मोदी जी और उनकी टीम अनपढ़ और बुद्धिहीन थी की उस समझौते को पढ़ नहीं पाये.  आज उसी की आड़ लेकर नाम छुपाये जा रहे है, क्या देश की जनता यह नहीं मान ले की bjp वालो का नाम है इसलिए नहीं बताया जा रहा है ? मोदी जी 5 - 5 सौ रुपये के आधे अधूरे खाते  खुलवाने के ...