RSS और BJP हिन्दू आतंकवाद का ट्रेनिंग सेंटर ?
      सुशील कुमार शिंदे, ने बड़ा बयान दिया शायद उस जिम्मेदार पद से जिसे भारत  में लगभग दुसरे नंबर का मना जाता है। जहाँ देश, इस पद ने निहित शक्ति से  उम्मीद करता है की वह संबिधान और समाज की सुरक्षा करेगा लफ्फाजी नहीं,  चर्चा इस लिए हो रही कि  बयान  गृहमंत्री का था न की शिंदे का । वरना  दिग्विजय जैसे लोगों के गंभीर बातें भी लोग मजाक में उड़ाते रहते है । अब  अगर शिंदे के पास किसी एजेंसी से रिपोर्ट आई तो सोनिया दरबार में बाँग   देने के बदले प्रशासनीक और विधिक एक्शन करना चाहिए था। यैसा न करके शिंदे  ने भारतीय संविधान, न्याय  व्यवस्था और आम आदमी के विश्वास का अपमान किया .  सबूत और रिपोर्ट के बाद आज तक कोई एक्शन नहीं किया गया , RSS और BJP के  बहाने तकरीबन 80 करोड़  हिन्दू समाज को आतंकी बता दिया .  आज तक जितने भी  आतंकी हमले हुए, विस्फोट हुए किसी जिम्मेदार व्यक्ति चाहे सत्ता में हो ,  विपक्ष में हो या सार्वजनिक जीवन  में किसी ने मुस्लिम आतंकवाद या मुस्लिम  आतंकी का नाम नहीं दिया . क्या शिंदे इस तरह की शुरुआत नहीं करते है। क्या  कोई म...