RSS और BJP हिन्दू आतंकवाद का ट्रेनिंग सेंटर ?
सुशील कुमार शिंदे, ने बड़ा बयान दिया शायद उस जिम्मेदार पद से जिसे भारत में लगभग दुसरे नंबर का मना जाता है। जहाँ देश, इस पद ने निहित शक्ति से उम्मीद करता है की वह संबिधान और समाज की सुरक्षा करेगा लफ्फाजी नहीं, चर्चा इस लिए हो रही कि बयान गृहमंत्री का था न की शिंदे का । वरना दिग्विजय जैसे लोगों के गंभीर बातें भी लोग मजाक में उड़ाते रहते है । अब अगर शिंदे के पास किसी एजेंसी से रिपोर्ट आई तो सोनिया दरबार में बाँग देने के बदले प्रशासनीक और विधिक एक्शन करना चाहिए था। यैसा न करके शिंदे ने भारतीय संविधान, न्याय व्यवस्था और आम आदमी के विश्वास का अपमान किया . सबूत और रिपोर्ट के बाद आज तक कोई एक्शन नहीं किया गया , RSS और BJP के बहाने तकरीबन 80 करोड़ हिन्दू समाज को आतंकी बता दिया . आज तक जितने भी आतंकी हमले हुए, विस्फोट हुए किसी जिम्मेदार व्यक्ति चाहे सत्ता में हो , विपक्ष में हो या सार्वजनिक जीवन में किसी ने मुस्लिम आतंकवाद या मुस्लिम आतंकी का नाम नहीं दिया . क्या शिंदे इस तरह की शुरुआत नहीं करते है। क्या कोई मुस्लिम आतंकी किसी घटना में पकड़ा जाता है और पता चले की वह जमा मस्जिद में नमाज पढ़ता हा तो क्या सोनिया , राहुल , शिंदे या चिदंबरम जमा मस्जिद को " मुस्लिम आतंकवाद का ट्रेनिंग सेंटर" घोषित करेंगे .जवाहर लाल नेहरू ने संघ की प्रशंसा किया था और उनके भी चित्र संघ के गणवेश में दिखते है ओ क्या नेहरू ने आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी। पूरे घटना क्रम से एक बात स्पष्ट होता है, कि गृहमंत्री के तौर पर शिंदे की नियुक्ति राष्ट्रिय गरिमा के प्रतिकूल है, एक फेल्योर बिजली मंत्री को कांग्रेस ही प्रमोट करके गृहमंत्री बना सकती क्योकि वहां योग्य की नही कठपुतली की जरुरत है।वैसे भी एक एक अदना सा संत्री इतने बड़े मंत्री का काम कैसे करेगा , शिंदे ने बता दिया। इनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता की उन्हें Global appreciation मिल रहा है, मसलन दिग्गी और शिंदे के "श्रीमान हाफ़िज़ सईद साहब " ने उनकी तारीफ की है। उसने कहा की शिंदे साहब के बयान से यह सिद्ध होता है की भारत और हिन्दू एक दहशत गर्द कौम है। बधाई हो शिंदे साहब पूरी भारत सरकार की सालों के मेहनत और सर कति शवो के बाद भी पाकिस्तान को आतंकी देश साबित नहीं कर पाए पर आप और आपके एक अदने बयां ने हमें और हमारे देश को आतंकी का मैडल आतंकियों से दिलवा दिया। " सोनिया जी ! आज आप खुश तो बहुत होगी क्योकि आपके मेढकी ने नाल मढ़ा लिया और हिन्दू विरोध पर सेक्युलर बनाने की दौड़ में दिग्गी को पीछे छोड़ दिया।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें