कुछ लिखो तो सही...

थोड़ा ही लिखो पर कुछ लिखो तो सही
अपनी ही कविता में खुद दिखो तो सही,

व्याकरण, विन्यास, शब्द भले न हो
पर अपने मंच पर टिको तो सही।

किताबी पन्नों में छपे भले ही न हो
पर अपनी कीमत पर बिको तो सही

सब कुछ तुम्हारे मन का भले ही न हो,
पर कुछ तो अपने दिल की कहो तो सही।
!
डॉ यू पी सिंह
16.02.2021

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पपीता - फरिश्तों का फल

अन्ना आन्दोलन की आवाज बन गए