चाहता - रोकना अतीत को -
मैं चाहता हूँ रोकना अतीत को -
अपनी पलको में,
देखना तुम्हारी नज़रों से .
इच्छाओं के वृक्ष पर -
फलीभूत भावनाए लटकी है,
सूरज की तरह .
बस नेत्रों से उठा लो ,
अलको का घूंघट .
मैं चाहता हूँ भेजना,
अनहद गूँजे-
शुभकामनाये,
अश्रुमुक्ता पर रंजित
इन्द्रधनुषी घटाओं के गावं .
मैं चाहता हूँ लिखना,
एक चिट्ठी कली के नाम ,
" जो हम कर सकते है -
करते है, कोशिश, विश्वास ,
इंतजार भविष्य का."
यह जानते हुए -
क्या जाना , क्या लौटना
फिर भी चाहते है,
लौटाना
रोकना
देखना
अतीत को.
उत्तम २५.०४.९४
अपनी पलको में,
देखना तुम्हारी नज़रों से .
इच्छाओं के वृक्ष पर -
फलीभूत भावनाए लटकी है,
सूरज की तरह .
बस नेत्रों से उठा लो ,
अलको का घूंघट .
मैं चाहता हूँ भेजना,
अनहद गूँजे-
शुभकामनाये,
अश्रुमुक्ता पर रंजित
इन्द्रधनुषी घटाओं के गावं .
मैं चाहता हूँ लिखना,
एक चिट्ठी कली के नाम ,
" जो हम कर सकते है -
करते है, कोशिश, विश्वास ,
इंतजार भविष्य का."
यह जानते हुए -
क्या जाना , क्या लौटना
फिर भी चाहते है,
लौटाना
रोकना
देखना
अतीत को.
उत्तम २५.०४.९४
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें