चुनाव परिणाम - राजनैतिक दलों का दर्पण

विजेताओं का राजतिलक और पराभूतों को सांत्वना हमारी सांस्कृतिक परम्परा रही है वैसी ही परम्परा जीत को नम्रता से तथा हार को सहर्षता से स्वीकारने की रही है . समाजवादी पार्टी के अतीत का चरित्र जो भी रहा हो परन्तु अखिलेश यादव ने विजय को जिस शालीनता से स्वीकार किया उसमें राजनीति में युवा भविष्य की सकारात्मकता का काफी सशक्त और संवेदनशील चेहरा दिखाई देता है . जनांदोलनो को कांग्रेस की अल्पमत की सरकार ने जिस दम्भ और क्रूरता से दमित किया, तंत्र से जन को मिटाने का प्रयास किया और बार बार हक के प्रतिवाद में चुनाव जितने की चुनौती दिया . इसी अहंकार ने जनता के कपीश ( हनुमान ) बल को जगा दिया . विजय पाना बहुत बड़ी सफलता तो है लेकिन जनता ने जिन उपेक्षाओं को नकार कर दिया, विजेताओं को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना उससे बड़ी चुनौती है . इन परिणामो पर सभी राज नैतिक दलों व नेताओ को विचार करने की जरूरत है खास कर कांग्रेस और बी ज...