पूरी जिम्मेदारी डॉ मनमोहन सिंह और चिदंबरम की

कोर्ट ने शायद साक्ष्यो को पर्याप्त न माना हो डॉ सुब्रमण्यम स्वामी सबूत न प्रस्तुत कर सके हो . विधिक प्रक्रिया में चिदंबरम भले ही लाभ पाते दिखाते हो लेकिन यह तो तय है की घोटाला तो हुआ है . इसकी पूरी जिम्मेदारी डॉ मनमोहन सिंह और चिदंबरम की है अतः इन्हें जाना ही चाहिए . इस राष्ट्र के गरीबो , मजदूरो , बेकारो , नौजवानो , किसानो के खूने पसीने का १,७६,००० करोड़ लूट लिए गया . जिस ईमानदार प्रधानमंत्री और काबिल वित्त मंत्री के हाथो में हमने राष्ट्र के सम्मान और संपदा को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सौपी थी उसे बचा पाने में असफल रहे . जाँच के बाद...