युवराज की अधूरी ताजपोशी


 



आज राहुल गांधी ने कई महत्वपूर्ण बाते की :1.  " कांग्रेस में हिंदुस्तान का DNA है "
यानि बाकियों में हिंदुस्तान के बाहर का DNA  है, कांग्रेस को छोड़कर बाकि इस देश के नाजायज है। येसी घटिया भाषा प्रयोग करने वाले की मानसिकता क्या जायज़ होगी । अगर कांग्रेस का भविष्य यही इतिहासकार लिखेगा तो देश और कांग्रेस का मालिक भगवान ही है , वैसे कांग्रेस में DNA  बड़ी कीमती चीज है नारायण दत्त तिवारी जैसे लोग उदहारण है ।अब आप ही बताईये  "This historic first meeting of a political party which decided the destiny of India nominated A.O. Hume as the General Secretary. It was how the Grand Old Party of India, which spearheaded the country’s movement for freedom, took its first step towards the country’s independent future."
2. "  अब 99 पैसा गरीबों तक पहुंचेगा "
 भाषण में ही 1 पैसा खाने का एलान ।  अब से यैसा क्यों ? कल तक लूट पर मौन सहमती । क्या जनहित और भ्रष्टाचार बढाकर मनमोहन सिंह को निकम्मा, अक्षम और भ्रष्ट साबित कर शर्मसार विदाई का षड्यंत्र रचा है गाँधी परिवार और करतल बजने वाले किन्नर कांग्रेसियों है। क्या आज के पहले कुछ करने से रोकने की हिम्मत किसी कांग्रेसी में हिम्मत थी ? अगर अब तक नहीं किया तो गहलोत के राज्य में कोई वियाग्रा मिल गया, पूरा देश इस DNA  का दमक और दम देखेगा ।
3.  " टिकट बाटने की प्रक्रिया बदलेगी "
क्या राहुल ने इस बात पर मुहर नहीं लगा दी की कांग्रेस में टिकट पाने की योग्यता चापलूसी थी ।
हमें उम्मीद करनी चाहिए की DALIT  टूरिज्म से बाहर निकलकर मौसमी Hibernation लुका छिपी छोड़ कर सतत संवाद करने वाला नेता दिखने वैसे 8-10 सालो के Performance देखकर भरोसा नहीं है।
फिर इंतजार किया जाना चाहिए कि  क्या ताज़ पोशी  मुक्कमल होगी ?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बचपन

पपीता - फरिश्तों का फल